पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, 9.26 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (18 जून) को वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि 17वीं किस्त के रूप में जारी की। इसमें वाराणसी के दो लाख 74 हजार 615 किसान भी लाभान्वित होंगे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि सखी के रूप में मान्यता प्राप्त 30,000 से अधिक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को भी प्रमाण पत्र जारी किया। इसमें वाराणसी की 212 कृषि सखी शामिल रही।

तीन किस्‍तों में दिए जाते हैं छह हजार रुपये

हरदोई उप निदेशक कृषि डॉ. नंदकिशोर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से बटन दबाकर देश के 9.26 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 17 वीं किस्त उनके खातों में भेजी गई है। उन्होंने बताया कि हरदोई जिले के 6,30,069 लाभार्थियों के खाते में दो-दो हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है। इस योजना के अंतर्गत हर लाभार्थियों को वर्ष में दो-दो हजार रुपये तीन किस्तों में यानी कुल छह हजार रुपये दिए जाते हैं।