पीएम मोदी बोले- झारखंड से लव जिहाद की हुई शुरुआत

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए पूरे देश में सभी पार्टियां धुआंधार चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने मंगलवार (28 मई) को झारखंड के दुमका में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने रविवार को होने वाली छुट्टी का भी जिक्र किया.

रविवार ईसाई समाज से जुड़ा हुआ है- PM

पीएम मोदी ने कहा कि “देश में रविवार को छुट्टी होती है, लेकिन ये रविवार हिंदुओं से जुड़ा नहीं है. ये ईसाई समाज से जुड़ा है. जब भारत पर अंग्रेज शासन करते थे, तब ईसाई समाज रविवार को छुट्टी मनाता था. तभी से ये पंरपरा शुरू हुई थी. 200-300 साल से ये पंरपरा चली आ रही है. अब झारखंड की सरकार ने एक जिले में रविवार की छुट्टी पर ताला लगा दिया है. फरमान जारी कर दिया कि अब शुक्रवार को छुट्टी होगी. ये लोग पहले हिंदुओं से झगड़ा करते थे, अब ईसाइयों से भी झगड़ा करने लगे हैं. रविवार की छुट्टी को खत्म करना इन लोगों की सांप्रदायिक राजनीति का खतरनाक उदाहरण है, लेकिन मोदी इनके नफरत भरे प्रोपेगेंडा को फेल करके रहेगा.”

झारखंड से लव जिहाद की शुरुआत हुई- PM

इस दौरान पीएम मोदी ने लव जिहाद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लव जिहाद शब्द सबसे पहले झारखंड में आया था. झारखंड वो राज्य है, जहां से लव जिहाद की शुरुआत हुई थी. इसकी जानकारी मुझे मेरे एक साथी ने दी है.”

पीएम मोदी ने घोटालों का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने झारखंड में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि अकेले साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ का खनन घोटाला हुआ. जेएमएम वालों ने यहां के आदिवासियों, गरीबों और सेना तक की जमीन लूटी. बेशर्मी ऐसी कि जमीन लूटने के लिए इन्होंने अपने माता-पिता का नाम तक बदल लिया. हमने गरीबों के लिए राशन भेजा, उसे भी जेएमएम वालों ने लूटकर काला बाजार में बेच दिया. जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना का पैसा लूट लिया. जनता को ऐसे लोगों से झारखंड को मुक्ति दिलानी ही होगी.