PM Narendra Modi UP Tour: 2024 लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को कई सौगातें देंगे। साथ ही वे यूपी दौरे पर भी रहेंगे। आज आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे।
वहीं, आगामी नौ मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। दस मार्च को आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव राज्य विवि के लोकार्पण समारोह मेँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।