इस्लाम के नाम पर बस कंडक्टर की हत्या करने का आरोपी एनकाउंटर में घायल

इंजीनियरिंग का छात्र लारेब हाशमी है आरोपी

प्रयागराज: मुस्लिम समाज में सनकी लोगों की कमी नहीं है। इस्लाम के नाम पर किसी की हत्या कर देना ऐसे लोगों के लिए कोई बड़ी बात नहीं होती। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है, जहां दिन दहाड़े एक जिहादी ने रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार को शहर में चल रही एक इलेक्ट्रिक बस में इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी ने कंडक्टर पर बेरहमी से चापड़ से कई वार किए। जिसे देख बस में सवार सभी यात्रियों की रूह कांप गई। वहीं हमला करने के बाद इंजीनियरिंग का छात्र लारेब हाशमी धार्मिक नारे लगाते हुए मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन लारेब हाशमी की तलाश में लग गया। यह घटना प्रयागराज शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना के कुछ ही समय बाद लारेब हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी छात्र लारेब हाशमी की निशानदेही पर हथियार बरामद करने के लिए ले जाते समय आरोपी ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। पुलिस टीम पर हमला कर कस्टडी से भागने की कोशिश करते समय लारेब हाशमी पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। जो उसके पैर में जा लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं घायल बस कंडक्टर का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है हमले में घायल बस कंडक्टर की मौत हो गई है। वहीं गिरफ्तारी से पहले लारेब हाशमी का बनाया वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल, रहा है रसूल की शान में गुस्ताखी माफ नहीं की जाएगी। इसके लिए हम मर और मार देंगे। इसके साथ ही वह अपने समाज के लोगों को भड़काने का प्रयास करते हुए सुनाई दे रहा है।