Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आतंक का पर्याय रह चुके माफिया अतीक अहमद के खात्मे के बाद अब उसके गर्गे पांव पसारने की फिराक में हैं। वहीं पुलिस पर अतीक के करीबी लोगों की कमर तोड़ने में जुट गई है। प्रयागराज प्रशासन ने माफिया अतीक अहमद के गैंग के खात्मे के लिए पुलिस की ऑक्टोपस टीम का गठन किया है। प्रयागराज पुलिस की ऑक्टोपस टीम ने माफिया अतीक अहमद गैंग पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रयागराज पुलिस की टीम ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद उर्फ परवेज टंकी से लंबी पूछताछ की है।
दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद उर्फ परवेज टंकी का नाम माफिया अतीक अहमद गैंग की लिस्ट में दर्ज है और उन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में प्रयागराज पुलिस की ऑक्टोपस टीम ने हाजी परवेज अहमद से तकरीबन चार घंटे तक सवाल जवाब किए। पूछताछ के बाद पुलिस ने परवेज टंकी को छोड़ दिया।