प्रयागराज में 6 जनवरी तक स्कूलों में हुई छुट्टी

ठंड और कोहरे की वजह लिया गया फैसला

प्रयागराज: इन दिनों पूरे देश में ठंड का सितम लगातार जारी है। कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी पढ़ रहा है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए है प्रयागराज में स्कूलों के अवकाश घोषित किये गए हैं, तो वहीं कुछ स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

प्रयागराज में कड़ाके की ठंड और खराब मौसम को देखते हुए 6 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किये गए हैं। इस दौरान 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। शिक्षा विभाग ने बच्चों को स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है। हालांकि इसदौरान प्रधानाचार्य, शिक्षक व अन्य स्टाफ सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल जाएंगे।