नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी (AAP) को भी आरोपी बनाया जा सकता है। ईडी के सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी इसके लिए कानूनी सलाह ले रही है। एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने ED से पूछा था कि अगर एमपीएलए के तहत शराब नीति से एक सियासी पार्टी को फायदा पहुंचा तो फिर वह पार्टी इस मामले में शामिल क्यों नहीं है?
शीर्ष अदालत ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जांच एजेंसी से पूछा था कि शराब नीति से सीधे सियासी पार्टी को फायदा हुआ तो वह मामले में आरोपी या पक्षकार क्यों नहीं है? सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद जांच एजेंसी अब कानूनी सलाह ले रही है।
सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह की रिमांड मांग सकती है ED
उधर, मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अदालत ने बुधवार को कोई फैसला नहीं लिया। इस पर गुरुवार यानी आज एक बार फिर से सुनवाई चल रही है। सिसोदिया की जमानत पर उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी अपना पक्ष रख रहे हैं। वहीं, ईडी ने बुधवार को ही आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर छापेमारी की थी। लगभग 10 घंटे की कार्रवाई के बाद जांच एजेंसी ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। आज उन्हें भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह की रिमांड मांग सकती है।
बता दें कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह आम आदमी पार्टी के तीसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में AAP गुरुवार सुबह 11 बजे बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन भी कर रही है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।