नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार यानी आज संसद में पेश करेंगी। करदाताओं को इस बजट में वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के एलान की उम्मीद है। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा।
वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आम बजट को लेकर कहा कि जो हम पिछले कई वर्षो से देखते आ रहे हैं, वही होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बजट के द्वारा अपने करीबी करोड़पतियों की मदद करेंगे। उनको नई जगह में निवेश करने के लिए सुविधाएं मिलेंगी। कंपनियों को बैंकों से, टैक्स से राहत मिले, इसी तरह के निर्देश हमें सुनने को मिलेगा। मध्यम वर्ग, छोटे दुकानदार और ईमानदार टैक्स पेयर को खोखले वादे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।
राजनाथ सिंह और अमित शाह संसद पहुंचे संसद
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंच चुके हैं। वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी संसद भवन पहुंचे। थोड़ी देर में बजट पेश किया जाएगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर बजट की प्रतियां संसद भवन पहुंच गई हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट के साथ ही जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश करेंगी।
उम्मीद है ‘जन की बात‘ करेगी सरकार
मोदी सरकार के केंद्रीय बजट से पहले शिवसेना(यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि निर्मला सीतारमण बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से कुछ राहत देंगी और सरकार ‘जन की बात’ करेगी, न कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’।
बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए एजेंडा बनाने की जरूरत
बजट को लेकर आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली को मिलने वाली वित्तीय मदद में इजाफा होना चाहिए। जो फंड पंजाब सरकार को आवंटित होना चाहिए था, उसे रोक दिया गया, उसे जारी किया जाना चाहिए। बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए 10 पॉइंट का एजेंडा बनाने की जरूरत है।