युवाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ रहे लखनऊ के प्रधानाचार्य डॉ. दिलशाद अहमद अंसारी

विद्यालय के 138 छात्रों में स्मार्ट फोन का वितरण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को डिजिट शिक्षा से जोड़ने और तकनीकी विकास के लिए कई अन्य योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना जिसके अंतर्गत मेधावी छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। यूपी डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत संचालित इस योजना के लिए बीते 22 अगस्त, 2023 को यूपी कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 3600 करोड़ रुपए की धनराशि को मंजूरी दी गयी थी।

Lucknow

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना को आगे बढ़ाने एवं युवाओं को डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से गुरुवार को लखनऊ के लालबाग़ स्थित इस्लामिया डिग्री कॉलेज लालबाग में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ बोर्ड दानिश आजाद अंसारी मजूद रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर दिलशाद अहमद अंसारी द्वारा विद्यालय के 138 छात्रों को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष व अन्य भी मौजूद रहे।