नई दिल्ली: लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए एक बयान ने सियासी बवाल मच गया है। सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने राहुल को घेरा तो विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बचाव में आ गए हैं। विपक्षी नेताओं इस बात पर जोर दिया है कि राहुल गांधी ने हिंदुओं के बारे में नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बारे में टिप्पणी की थी।
राहुल गांधी के बचाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी हिंदू धर्म का अपमान नहीं कर सकते, उन्होंने बहुत स्पष्ट बोला है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं के बारे में बोला है।
#WATCH | Delhi: On Congress MP Rahul Gandhi's speech in Parliament, party leader Priyanka Gandhi Vadra says, "He cannot insult Hindus. He has clearly said this about BJP and its leaders." pic.twitter.com/G59pWDqOD8
— ANI (@ANI) July 1, 2024
राहुल ने हिंदुओं के बारे में नहीं कहा: राजीव शुक्ला
उधर, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला का कहना है कि राहुल गांधी ने हिंदुओं के बारे में टिप्पणी नहीं की। कांग्रेस नेता ने कहा ‘राहुल ने कहा कि भाजपा के जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे हिंदु धर्म का पालन नहीं करते। हम सब हिंदू हैं। शिवजी ने जो कहा हम उसका पालन करते हैं। राहुल गांधी भाजपा के लोगों को बोल रहे थे कि आप हिंसा फैलाते हो और हिंदू धर्म का पालन नहीं करते हो। भाजपा के नेताओं को लगता है कि सिर्फ वे ही हिंदू हैं।’
#WATCH | Congress MP Rajeev Shukla says, "It is very clear that Rahul Gandhi did not say anything about Hindus. He said that the people of BJP, you call yourself Hindus but you do not follow Hinduism, we are all Hindus, we follow Hinduism. What Lord Shiv said, we follow it and… pic.twitter.com/DGp8gBiJR5
— ANI (@ANI) July 1, 2024
राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि जो खुद को हिंदू कहते हैं, वह हिंसा-हिंसा करते हैं। इसे लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। खुद पीएम मोदी ने राहुल के भाषण के बीच उन्हें टोका और कहा कि पूरे हिंदू समुदाय को हिंसा से जोड़ना ठीक नहीं है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया। शाह ने कहा कि राहुल गांधी को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।