राधिका खेड़ा ने छोड़ी कांग्रेस, बोलीं- ‘मुझे कांग्रेस ऑफिस के कमरे में बंद कर दिया और…’

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस की परेशानियां खत्‍म होती नहीं नजर आ रही हैं। इसी बीच राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है और उन्होंने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक नेता सुशील आनंद शुक्ला ने अपने दो साथियों के साथ रायपुर के पार्टी ऑफिस में उनके साथ अभद्रता करने की कोशिश की। मगर, जब उन्होंने इसके बारे में पार्टी के शीर्ष नेताओं को जानकारी दी तो आरोपी नेताओं के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

राधिका खेड़ा ने बताया कि मैंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश तक सबको इस आपत्तिजनक घटना के बारे में बताया गया, लेकिन आरोपी नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद हताश होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया। राधिका ने अपने साथ हुई घटना के बारे में एक अखबार को विस्तृत जानकारी दी है।

कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने नहीं की कोई कार्रवाई

राधिका खेड़ा ने बताया कि मैंने हर बड़े नेता को इस घटना के बारे में बताया और कार्रवाई करने की मांग की थी। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, पवन खेड़ा जैसे हर नेता से मैंने अपनी बात रखी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट से भी बात की, लेकिन किसी नेता ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्हें एक नोटिस तक नहीं दिया गया। पूरी पार्टी में केवल पवन खेड़ा एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने इस पर कार्रवाई करने की बात कही थी। इस घटना की जानकारी होने के बाद केवल उन्हीं का फोन मेरे पास आया था, लेकिन उनके हाथ में ज्यादा कुछ नहीं है। इसलिए वे चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए।

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि यह मेरे आत्मसम्मान का विषय है। मैं ऐसे अपराधियों को खुले नहीं घूमने दूंगी, लेकिन अपने करीबियों से बात करके जल्द ही इस पर फैसा लूंगी। उन्‍होंने ये भी कहा कि मैं भाजपा ज्वाइन नहीं करने जा रही हूं। दूसरी बात, मैंने अपनी जिंदगी के 22 साल कांग्रेस में विभिन्न पदों पर काम करते हुए गुजारा है। जिस विचारधारा के साथ आप बड़े होते हैं, उससे दूर होना आसान नहीं होता, लेकिन अपने अगले निर्णय के बारे में आपको जल्द ही बताऊंगी।