Rahul Gandhi News: काँग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज़ कसा है। उन्होने पेपर लीक मामले को लेकर यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा की पेपर लीक UP ही नहीं, देशभर के युवाओं के लिए एक अभिशाप है। पिछले सात वर्षों में 70 से अधिक पेपर लीक हुए हैं। वहीं दो करोड़ से अधिक छात्रों का सपना टूटा है।
बता दें की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार लगातार कड़े एक्शन ले रही है। मंगलवार को पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा को यूपी सरकार ने हटा दिया है। उनको फिलहाल वेटिंग में रखा गया है। वहीं, DG राजीव कृष्णा को निदेशक सतर्कता अधिष्ठान के साथ DG भर्ती बोर्ड का अतिरक्त चार्ज सौंपा गया है। वहीं, इससे पहले शासन ने आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा निरस्त करने के बाद यूपी लोकसेवा आयोग (UPPSC) के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को पद से हटा दिया था। उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।
इन्हीं मामलों पर काँग्रेस नेता राहुल गांधी ने डबल इंजन की सरकार पर तंज़ कसा है। राहुल गांधी ने एक्स पर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार, दोनों पर ही निशाना साधा है… देखिये राहुल गांधी का एक्स पोस्ट…