Rahul Gandhi का BJP पर बड़ा हमला…कहा-‘वसूली एजेंट’ बना कर चंदे का धंधा कर रही

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि “प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ रहे हैं, पर खुद असम से लेकर महाराष्ट्र तक भ्रष्टाचार की फ्रेंचाइज़ी बांट रहे हैं.

आपको बता दें कि राहुल गांधी भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा है कि उन्होंने जिसे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी कहा, उसके लिए भाजपा कार्यालय में उतनी ही बड़ी रेड कार्पेट बिछा कर उसका स्वागत किया.

आगे उन्होनें कहा कि ईडी, आईटी और सीबीआई जैसे संस्थानों को ‘वसूली एजेंट’ बना कर चंदे का धंधा कर रही भाजपा अब भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी है. मोदी सरकार का मतलब सिर्फ भ्रष्टाचारियों को ‘सुरक्षा की गारंटी’ है.