Rain Alert: दिल्ली में आज सुबह बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान लगाया कि उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में अत्यंत वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में 04 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है. उत्तराखंड में 4 से 6 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है. साथ ही इस दौरान हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, मध्य प्रदेश और झारखंड कई हिस्सों बारिश हो सकती है.
किन राज्यों में बारिश होगी?
आईएमडी ने बताया कि पूर्वोत्तर के राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर में आई बाढ़ से लोगों को राहत नहीं मिलती दिख रही है.