भारत और अफगानिस्‍तान के बीच मैच पर बारिश का साया! जानें मौसम और पिच का हाल

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: आईसीसी टी-20 विश्‍व कप 2024 में टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार (20 जून) को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें सुपर-8 में आमने-सामने होंगी। बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मैच में भारत जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगा।

रोहित शर्मा की सेना ग्रुप-स्टेज पर तीन मैच जीतकर यहां आई है, जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं, अफगानिस्तान को उनके आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। सुपर-8 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वेस्टइंडीज की पिचें स्पिनर्स के मुफीद होती हैं। ऐसे में कुलदीप या चहल में से किसी को खेलने का मौका मिल सकता है।

क्या कहती है मौसम रिपोर्ट?

अमेरिका में खेले गए कई मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। भारत और कनाडा के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भी बारिश की वजह से एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था। ऐसे में फैंस को इस मैच को लेकर चिंता सता रही है। बता दें कि मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना 14 फीसदी है। इसका अर्थ यह है कि बारिश इस मुकाबले में बाधा बन सकती है। 20 जून को मैच का तापमान अधिकतम 31 डिग्री तक रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहेगा।

बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। इस मैदान की पिच से गेंदबाजों को स्विंग मिलती है। स्पिनर्स के लिए वेस्टइंडीज की पिचें हमेशा से ही मुफीद रही हैं। वहीं, यहां पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है। ऐसे में टॉस की यहां अहम भूमिका होगी।

दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स

दोनों टीमों के बीच अब तक टी-20 में कुल आठ मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने सात मैच जीते हैं। वहीं, एक का कोई नतीजा नहीं निकला। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। भारतीय टीम ने तीनों ही मैच जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगी। इतना ही नहीं, दोनों के बीच पिछले तीन मैच भारत ने ही जीते हैं।