अक्षत मिलने पर भावुक हुए राम भक्त मोहम्मद हबीब

राम मंदिर आंदोलन का रह चुके हैं हिस्सा

मिर्जापुर: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की धूम पूरी दुनिया में है। खासकर हिंदू समुदाय इससे खुश है। इस बीच कुछ ऐसे मुस्लिम राम भक्त भी हैं जो न केवल मंदिर निर्माण से खुश हैं, बल्कि राम मंदिर आंदोलन का हिस्सा भी रहे थे।

ऐसा ही एक नाम है मोहम्मद हबीब। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले हबीब के घर जब अयोध्या से राम मंदिर का अक्षत पहुंचा, तो वह भावुक हो गए। वह 1992 में कार सेवा करने वाली स्वयंसेवकों की टोली का हिस्सा थे। अक्षत मिलने के बाद उन्होंने कार सेवा के दिनों को याद किया है और कहा है कि वह एक बार नहीं बार-बार भगवान राम का दर्शन करने के लिए जाएंगे।