लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस खुद को मजबूत करने में जुट गई है। वहीं वह अपनी सहयोगी दल समाजवादी पार्टी को झटके पर झटका दे रही है। यूपी की खीरी लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्होंने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ दफ्तर में रवि प्रकाश वर्मा का गले लगाकर स्वागत किया। इस दौरान रवि वर्मा की बेटी और सपा की पूर्व नेता डॉक्टर पूर्वी वर्मा भी मौजूद थीं। रवि प्रकाश वर्मा खीरी सीट से तीन बार लोकसभा व एक बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं। लखीमपुर खीरी के गोला निवासी वर्मा सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उनका परिवार खीरी लोकसभा क्षेत्र का 10 बार प्रतिनिधित्व कर चुका है।