लखनऊ में अग्निवीरों की भर्ती आज से, 13 जिलों के 10 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल, ट्रैफिक डायवर्जन लागू

लखनऊ : राजधानी में आज (शुक्रवार) से सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए छावनी के एएमसी स्टेडियम में रैली होगी. यह रैली 19 जनवरी तक चलेगी. इस रैली ने 13 जिलों के करीब 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसे देखते हुए पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है. यह 12 दिनों तक लागू रहेगा.

भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उनके ईमेल आईडी पर भेज दिए गए हैं. रैली में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र समेत अन्य दस्तावेजों का होना जरूरी है. एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, फोटो पहचान पत्र आदि का भी साथ होना अनिवार्य है.

डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक 10 जनवरी से 22 जनवरी तक रात 2 बजे से सुबह 11 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. लालकुर्ती की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात करियप्पा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात छप्पन चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.

बनिया बाजार मोड तिराहा से आने वाला सामान्य यातायात लाल कुर्ती तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा. इन वाहनों को आफिर्सस एंक्लेव, छप्पन चौराहा होते हुए गुजारा जाएगा.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया शहर में सुचारु रूप से ट्रैफिक चलाने के लिए पेपरमिल तिराहा-निशातगंज पर रूट भी डायवर्जन व्यवस्था का ट्रायल शुरू किया गया है. निशातगंज से हजरतगंज की तरफ जाने वाली गाड़ियां अब पेपर मिल तिराहे से बाएं मुड़कर आगे मेट्रोसिटी से यू टर्न लेकर हजरतगंज की तरफ जाएंगी.

आरआर बंधा भीखमपुर से पेपरमिल कॉलोनी रोड होकर महानगर गोलमार्केट की तरफ जाने वाली गाड़ियां अब पेपरमिल तिराहे से बाएं मुड़कर संकल्प वाटिका से यूटर्न लेकर महानगर की तरफ जाएंगी.