सेंट्रल जोन डेलीगेसी की सभी प्रतियोगिताओं के आए परिणाम, जानिए किसने दर्ज़ की जीत

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के सेंट्रल जोन डेलीगेसी के तत्वाधान में एवं कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन के निर्देशन में आयोजित सभी 14 प्रतियोगिताओं के परिणाम आ चुके हैं। इन परिणामों की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष प्रोफेसर शिखा सिंह जी ने बताया कि लगभग छः प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा पूर्व में हो चुकी थी। आज शेष बची हुई आठ प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं। इन सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं प्रमाण पत्र वितरित करने के उद्देश्य से चार मार्च को एक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन संवाद भवन में किया जाएगा।

इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर गोरखपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के प्रथम नागरिक मेयर डॉक्टर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव जी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन करेंगी।

सचिव डा आमोद कुमार राय ने घोषित परिणाम की सूचना देते हुए बताया कि कहानी लेखन में रितिका तिवारी बी एल एल बी चतुर्थ सेमेस्टर को प्रथम, प्रतिभा गुप्ता बी ए छठे सेमेस्टर को द्वितीय एवं दिव्या पाठक बी ए चतुर्थ सेमेस्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

  • निबंध लेखन में प्रथम स्थान जानवी शाहा, प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान सकिब अंसारी और तृतीय स्थान प्रशांत कुमार राय को प्राप्त हुआ।
  • सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सुमित कसौधन एम कॉम प्रथम सेमेस्टर को प्रथम, विकास जायसवाल बी एस सी छठे सेमेस्टर को द्वितीय एवं सिकंदर निषाद एल एल बी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
  • गायन प्रतियोगिता में उत्कर्ष पांडे बी ए छठे सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, अंतरा अग्रहरि बी ए छठे सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा दीक्षा राय बीए द्वितीय सेमेस्टर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • कार्टून प्रतियोगिता में स्वप्निल श्रीवास्तव एम ए चतुर्थ सेमेस्टर और पूजा बी ए चतुर्थ सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुष्मिता पाल बी ए चतुर्थ सेमेस्टर ने दूसरा एवं जागृति सिंह  एमए द्वितीय सेमेस्टर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • रंगोली प्रतियोगिता में उमा भारती एम ए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम, निखिल कुमार रैना बी ए चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय तथा अभिषेक पासवान एवं दिव्या विश्वकर्मा क्रमशः बी ए तृतीय वर्ष और एमए द्वितीय सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हर्षित गुप्ता ने एम ए चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, खुशी विश्वकर्मा बी ए चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान और काजल भारती एम ए द्वितीय सेमेस्टर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • चित्रकला पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिष्ठा मिश्रा एम ए चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम, संजना एमए द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय और आराधना चौधरी बी ए तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अदिति गुप्ता बी ए द्वितीय सेमेस्टर, अंजलि मिश्रा बी ए छठे सेमेस्टर ने द्वितीय तथा सुन्नी निषाद एम ए द्वितीय सेमेस्टर एवं प्रदीप साहनी एम ए चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।