नई दिल्ली: पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुश्ती से इस्तीफा देने वाली साक्षी मलिक की मां को धमकी भरे फोन आ रहे हैं। साक्षी मलिक ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लोग फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के लोग मेरी मां के पास फोन कर धमकी दे रहे हैं। हमारे घर परिवार को लगातार धमकी मिल रही है। हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। बृजभूषण शरण के लोग फिर सक्रिय हो गए हैं। फेडरेशन के रद्द होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नई फेडरेशन दोबारा आती है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। बस उसमें संजय सिंह की दखलंदाजी न हो।