डीएम सी इंदुमती की अध्यक्षता में हुआ समाधान दिवस

जिम्मेदार अधिकारी और थाना प्रभारी ने भी दर्ज कराई उपस्थिति

फतेहपुर: सदर तहसील में जिलाधिकारी सी इंदुमती की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ। यहाँ पर क़ानून-व्यवस्था से संबंधित समस्याओं के लिए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह मौजूद रहे। तो वहीं अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी और थाना प्रभारी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

तहसीलदार इवेंदु कुमार ने बताया कि सदर तहसील में कुल 35 शिकायतें आयीं। इनमें सात पीड़ितों को मौके पर निस्तारण मिला। साथ ही शेष 28 पीड़ितों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई है। जिसमें राजस्व और पुलिस की शामिल हैं। यह टीम मौके पर जाकर शिकायतों को तथ्यों के साथ पड़ताल करेगी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेगी। कुछ मामले समाज कल्याण और कृषि से संबंधित थे। उन्हें संबंधित अधिकारियों के लिए निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने 15 दिन के अंदर शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। तो वहीं पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने भी पुलिस से संबंधित मामलों को सुना। उन्होंने थाना प्रभारियों को थाने में आने वाले पीड़ितों से सही बर्ताव और शिकायत को दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी तरह खागा तहसील में एनपी मौर्या ने शिकायतें सुनी। उन्होंने बताया कि 150 शिकायतें आईं। जिनमें 14 का मौके पर निस्तारण किया गया।