सम्राट अशोक प्रभावंश इण्टर कालेज में सम्मानित की गई राष्ट्रीय खिलाड़ी हिना खातून

राष्ट्र्रीय खिलाड़ी हिना ने सुनाया अपने संघर्षों की दास्तान, भावुक हुईं छात्राएं

बस्ती: बनकटी स्थित सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं हैण्डबाल कोच हिना खातून तथा स्पोर्टस के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही स्वाती गौड़ को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य, प्रधानाचार्या नीलम मौर्य तथा डा. अनीता मौर्य ने कहा इन महिला खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है।

हिना खातून ने अपने सम्बोधन में बचपन से लेकर अभी तक किए गए संघर्षों और कामयाबियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तो छात्रायें और विद्यालय परिवार भावुक हो गया। हिना ने बताया कि बेटे के इंतजार में पिता ने 7 बेटियां पैदा की। सातवीं वह खुद थी। आखिरकार पिता ने मजबूर होकर दूसरी शादी कर ली। मां मायके में रहने लगी। वहां की भी स्थिति बहुत अच्छी नही थी। लेकिन मां ने हिम्मत की ठेला लगाया, मेहनत कर पढ़ाया लिखाया और आज यहां तक पहुंची हूं तो इसका सबसे बड़ा कारण मां है। हिना की मानें तो जब उसमे खेल प्रतिभा दिखने लगी तो समाज के अच्छे लोग और स्थानीय प्रशासन आगे आया, भरपूर मदद की और आज बलरामपुर स्टेडियम में बतौर कोच अपने सेवायें दे रही है।

हिना ने कॉलेज की छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा यह उसकी मंजिल नहीं है। यह मात्र एक पड़ाव है, समाज को उससे बड़ी उम्मीदें हैं और परिवार के लिये भी बहुत कुछ करना है। हिना ने कहा अपने सहयोगियों को निराश नही होने दूंगी। इससे बेहतर मुकाम पाने के लिये लगातार प्रयासरत हूं। समारोह को वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, स्वाती गौड़, डा. अनीता मौर्य, नीलम मौर्य आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका शहनुमा अंजुम ने किया। इस अवसर पर कालेज के संस्थापक राज्य पुरस्कार से सम्मानित वंशराज मौर्य, काशी प्रसाद पाण्डेय, मनु मिश्रा, मो. आरिफ, आनंद शुक्ला, अमृता गौतम, अंकिता अग्रहरि, श्रेया पाण्डेय, शिखा पाण्डेय, श्रंखला पाल, ज्योति पाल, विजय कुमार यादव, वर्षा दूबे, सुनील कुशवाहा, सरस्वती, कृपाशंकर कुशवाहा व कॉलेज की छात्रायें मौजूद रहीं।