Bareilly News: एसडीएम गोविंद मौर्य ने तहसील सभागार में एक पखवाड़े तक चलने वाले विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत संबंधित कर्मचारियों की मीटिंग कर उनको दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा, आंवला विधानसभा के भाग संख्या 1 से 124 में विशेष पुनरीक्षण अभियान (27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक चलेगा)। उन्होंने इसमें मौजूद बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि इस अभियान में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं की चिन्हीकरण, महिला मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण, वीआईपी और वीवीआईपी वोटर्स तथा 80+ आयु के वरिष्ठ मतदाताओं का चिन्हीकरण कर बीएलओ रजिस्टर में दर्ज करे। चेतावनी दी लापरवाही बरतने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।