दिल्ली : दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शुक्रवार को फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गोलीबारी में दो लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।
इलाज के दौरान तोड़ा दोनों ने दम
घायल सोनू और आशीष की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों की इसकी सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटनास्थल पर क्राइम और एफएसएल की टीम पहुंच गई है और सैलून के अंदर से सबूतों को जमा कर रही है। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि इन्हें गोली किसने मारी है।
सैलून में मारी गोली
पुलिस ने बताया कि पीसीआर कॉल मिली थी कि नजफगढ़ के इंद्रा पार्क मिलर नंबर 80 के पास एक सैलून में एक लड़के को गोली मार दी है। इसके बाद मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन पर एक और पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के शरीर पर गोली मारे जाने के निशान हैं। इनमें से एक का नाम सोनू और दूसरे का आशीष है।