नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम: केरल के मुस्लिम संगठन महल एम्पावरमेंट मिशन (MEM) ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को फिलिस्तीन के समर्थन में होने वाले एक कार्यक्रम के गेस्ट लिस्ट से हटा दिया। यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में होना है।
दरअसल, कांग्रेस सांसद थरूर 26 अक्टूबर को कोझिकोड में एक अन्य मुस्लिम संगठन इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। यह कार्यक्रम भी फिलिस्तीन के समर्थन में ही किया गया था। थरूर ने भाषण के दौरान इजराइल पर हमास के हमले को आतंकी घटना बता दिया था। थरूर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनका काफी विरोध हुआ।
शशि थरूर ने अपने बयान पर दी थी सफाई
इसके बाद शशि थरूर ने 27 अक्टूबर को अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वह हमेशा फिलिस्तीन के लोगों के साथ रहे हैं। वह IUML की रैली में अपने 32 मिनट के भाषण के 25 सेकेंड के हिस्से के प्रचार-प्रचार से सहमत नहीं हैं। थरूर ने IUML के कार्यक्रम में कहा कि 7 अक्टूबर को आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया। उन्होंने 1400 लोगों को मार डाला। 200 लोग बंधक बना लिए गए। इसके जवाब में इजराइल अब तक 6 हजार लोगों को मार चुका है। उन्होंने आगे कहा कि हर दिन निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। मानवाधिकार का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। आतंकी हमले दोनों तरफ से हुए।
कांग्रेस भी जता चुकी है फिलिस्तीन का समर्थन
शशि थरूर से पहले कांग्रेस पार्टी भी फिलिस्तीन का समर्थन कर चुकी है। 9 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान पार्टी ने इजराइल पर हमास के हमले में फिलिस्तीन का समर्थन किया। कांग्रेस ने कहा, मिडिल ईस्ट में हो रहे युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं, हमें इसका दु:ख है। सीडब्ल्यूसी फिलिस्तीनी लोगों के जमीनी हक, स्वशासन, आत्मसम्मान और गरिमा से जीने के अधिकारों के लिए समर्थन को दोहराती है।