डैमेज कण्ट्रोल में जुटे शिवपाल, सलीम शेरवानी से फ़ोन पर कही ये बात

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे चुके सलीम शेरवानी को अपने पक्ष में करने के लिए बदायूं से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह ने उनसे फोन पर बात की। उन्होंने शेरवानी से कहा, चुनाव मैं लड़ूं या मेरा बेटा… आप सहयोग करें। शेरवानी ने इस मुद्दे पर ईद के बाद समर्थकों से विचार-विमर्श करने के बाद ही कोई निर्णय लेने की बात कही।

टिकट न मिलने से नाराज पूर्व सांसद सलीम इकवाल शेरवानी के सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद से ही सियासी समीकरण साधने के लिए शिवपाल सिंह यादव उन्हें मना लेने की बात कह रहे हैं। चूंकि सलीम शेरवानी प्रयागराज में हैं, इसलिए शिवपाल से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। इस बीच शेरवानी ने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा भी कर दी।

ईद के बाद लेंगे फैसला

सलीम शेरवानी ने एक निजी अखबार से बातचीत में कहा कि शिवपाल सिंह यादव का फोन आया था। उन्होंने कहा कि वह लड़ें या उनका बेटा लड़े, आप मदद करें। आपने शिवपाल सिंह को क्या आश्वासन दिया के सवाल पर सलीम शेरवानी ने कहा कि वह ईद के बाद कोई फैसला करेंगे। ईद तक बिल्कुल नहीं निकलेंगे। अपने समर्थकों से बातचीत करके ही कोई निर्णय लिया जाएगा। समर्थकों से बातचीत के लिए वह ईद के बाद बदायूं आएंगे।

पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि मैं इस समय रमजान में व्यस्त हूं। ईद के बाद बदायूं आऊंगा। सियासत में अगले कदम के बारे में अपनों से मशविरा करूंगा। तभी तय करूंगा कि सपा का प्रचार करना है या नहीं।