एसकेडी एकेडमी में बच्चों ने दशहरा पर लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया

त्योहार को मनाने का उद्देश्य को समझाया

लखनऊ: एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में दशहरे को धूमधाम से बच्चों ने मनाया। जिसमें सारे स्टॉफ ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों को माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों का महत्व बताया गया तथा त्योहार को मनाने का उद्देश्य समझाया गया। साथ ही दशहरा क्यों मनाया जाता है इसके बारे में भी बताया गया।

नवरात्रि का पर्व तमस से उजाले की ओर बढ़ने का अनुष्ठान है। नवरात्र में आदिशक्ति के नौ रूपों की उपासना किए जाने का विधान है। प्रथम तीन दिन महाकाली, फिर तीन दिन महालक्ष्मी और बाद के तीन दिन महासरस्वती की आराधना होती है। तत्पश्चात् राजा रामचन्द्र जी के द्वारा रावण दहन पर दशहरा मनाया जा जाता है। इस अवसर पर बच्चों ने लघु नाटिका भी प्रस्तुत की।

Lucknow News

त्रेतायुग में भगवान राम ने दुर्गा जी अर्थात् शक्ति की उपासना की और उनसे शक्ति पाकर दशमी के दिन रावण का वध किया। एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह ने नवरात्रि पर समस्त स्टॉफ को बधाई देते हुए दोनों के महत्व को बताया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

-आरएल पाण्डेय की रिपोर्ट