वायनाड/नई दिल्ली: केरल के वायनाड जिले में मंगलवार (30 जुलाई) को मेप्पाडी के पास कई पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन (लैंडस्लाइड) ने भारी तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा की वजह से अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 128 घायल है। वहीं, सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है।
वायनाड के चूरालमाला में कल सुबह भूस्खलन के बाद बचाव और तलाशी अभियान जारी है। वायनाड के WIMS अस्पताल में भूस्खलन में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। प्रादेशिक सेना की 122वीं इन्फैंट्री बटालियन के सैनिक बचाव अभियान के दूसरे दिन की तैयारी कर रहे हैं। आज लोगों को अस्थायी आश्रय से निकालकर एक स्थानीय स्कूल में ले जाया जाएगा।
भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, वायनाड में आने वाले कुछ दिन और खराब हो सकते हैं। मौसम विभाग ने वायनाड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि पड़ोसी मलप्पुरम, कोझिकोड और कनूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश के कारण बचाव अभियान प्रभावित हो सकता है।
इसके अलावा वायनाड भूस्खलन में 143 लोगों की मौत के बाद केरल में दो दिवसीय शोक घोषित कर दिया गया है। इसके मद्देनजर राज्य विधानसभा और केरल सरकार सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है।
राहुल और प्रियंका जाएंगे वायनाड: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सबने वायनाड की स्थिति को गंभीरता से लिया है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा वहां जाने वाले हैं। हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता वहां पुनर्वास के लिए जुटे हुए हैं। यह बहुत बड़ी दुखद घटना है। यह राष्ट्रीय आपदा है और इसपर सभी लोगों को मिलकर काम करना चाहिए…हमने यह मुद्दा कल राज्यसभा में भी उठाया था।
उधर, राज्य स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस ने बताया कि केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की गाड़ी मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास एक दुर्घटना का शिकार हो गई। वह वायनाड की यात्रा कर रही थी। उन्हें मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज मंजेरी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।