इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली वेस्ट वेव्स की अध्‍यक्ष बनीं सोनल अग्रवाल

इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली वेस्ट वेव्स का हुआ अधिष्ठापन समारोह

बरेली: इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली वेस्ट वेव्स का अधिष्ठापन समारोह बुधवार (11 अक्टूबर) को बरेली क्लब में आयोजित हुआ। इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुई। इस कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष शीबा अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनल अग्रवाल को कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद सौंपा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर से आईं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता, विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन सदस्य रेनू अग्रवाल और डिस्ट्रिक्ट आईइसओ डॉ. नीलू रहीं। अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण, कन्या शिक्षा एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करना अपना मुख्य उद्देश्य बताया। फूड ड्राइव के अंतर्गत वो हर माह में एक दिन 250-300 जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रही हैं।

महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है इनर व्हील क्लब

क्‍लब की ओर से कई चीजों का वितरण

इस मौके पर अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने क्लब की ओर से एक महिला को रोजगार सृजन के लिए सिलाई मशीन, तीन बच्चियों को स्कूल फीस, दो बच्चियों को साइकिल, स्वच्छ बरेली के लिए दो कूड़ेदान, रोजगार सृजित करने के लिए एक मजदूर को ठेला, अवंतीबाई स्कूल में सैनिटरी पैड की मशीन, पर्यावरण की रक्षा का संदेश देने के लिए कपड़े के बैग्‍स बांटे। इसके साथ ही टीचर्स को समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए नेशन बिल्डर अवार्ड से नवाजा।

महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है इनर व्हील क्लब

मुख्य अतिथि संध्या गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट थीम ‘shine a light’ के अंतर्गत क्लब सदस्यों को अपने हर संभव योगदान से जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशी की रोशनी जलाने के लिए प्रेरित किया। संचालन कोषाध्यक्ष महक अग्रवाल ने ओर धन्यवाद ज्ञापन आंचल अग्रवाल ने दिया। इस कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मीना शर्मा, प्रतिभा मेहरोत्रा, क्लब सीजीआर सीमा अग्रवाल, अंशु मेहरोत्रा, हिना सक्सेना, सचिव रुचि अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, श्रुति, मानसी, राखी, संजना, विनीता, शिवानी, शालू, रोली, पारुल, तरुणा, सनी चावला, ऋतु, मिनी, नेहा, संगीता, शिल्पी, रुचि, अनामिका, रुचिका आदि की उपस्थिति रही।