लोकसभा चुनाव 2024 के ‘एग्जिट पोल्‍स’ पर सोनिया गांधी की पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात

नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने सोमवार (3 जून) को एग्जिट पोल 2024 के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव 2024 के असल परिणाम ‘एग्जिट पोल’ के अनुमान से बिल्कुल विपरीत होंगे।

सोनिया गांधी ने पीटीआई वीडियो से कहा कि हमें प्रतीक्षा करनी होगी। बस, इंतजार कीजिए और देखिए। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है? नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे।

एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत

गौरतलब है कि अधिकतर ‘एग्जिट पोल’ में लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को प्रचंड बहुमत मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। एनडीए को लगभग 400 सीट मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन की उम्‍मीदों को झटका लगता नजर आया है।