जल्द ही 6 भव्य प्रवेश द्वार करेंगे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत

कुल 140 करोड़ रुपए की लागत से 6 गेट कॉम्पलेक्स प्रवेश द्वारों का होगा निर्माण

अयोध्या: अयोध्या के त्रेतायुगीन वैभव को पुनर्स्थापित करने का प्रयास कर रही योगी सरकार 140 करोड़ रुपए की लागत से 6 भव्य गेट कॉम्प्लेक्से का निर्माण कराने जा रही है। योगी सरकार श्रीराम की नगरी को प्राचीन अयोध्या का स्वरूप प्रदान करने में जुटी है। ऐसे में, जिस प्रकार प्राचीन राजधानियों में प्रवेश द्वार बनाए जाते थे उसी तर्ज पर अयोध्या के सभी प्रवेश मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाने की योजना तैयार की गई है। सीएम योगी की मंशा अनुसार, रामनगरी अयोध्या को विश्व की सबसे सुंदर नगरी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से नव्य अयोध्या फेज-2 परियोजना पर कार्य शुरू हो गया है जिसके अंतर्गत अगले 100 दिनों के अंदर पहले चरण में 3 भव्य गेट कॉम्प्लेक्स के निर्माण की प्रक्रिया यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोशन लिमिटेड ने शुरू कर दी है। पहले फेज में फिलहाल लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत से अयोध्या-गोंडा रोड पर 15.21 करोड़, अयोध्या-गोरखपुर (बस्ती) रोड पर 15 करोड़ व अयोध्या-सुल्तानपुर रोड पर 14.69 करोड़ रुपए के जरिए भव्य गेट कॉम्प्लेक्से का निर्माण कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि निर्माण के उपरांत इन सभी गेट कॉम्प्लेक्स का नाम रामायण काल व पौराणिक काल के किरदारों के नाम पर रखा जाएगा।