सपा के मुख्‍य सचेतक मनोज पांडेय का इस्तीफा, अखिलेश यादव को भेजा पत्र

लखनऊ: सपा विधायक मनोज पांडेय ने मंगलवार (27 फरवरी) को पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बीच अखिलेश को उन्होंने इस्तीफा भेजा। मनोज पार्टी के कद्दावर ब्राह्मण चेहरे के तौर पर जाने जाते थे। सपा सरकार में मंत्री और 3 बार विधायक रहे मनोज पांडेय विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक थे। उनकी गिनती अखिलेश के करीबी नेताओं में होती थी।

मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा देने के बाद मनोज पांडे राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के लिए विधानसभा पहुंचे। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेर लिया। इस्तीफे को लेकर उनसे सवाल किए। मगर, वो बिना जवाब दिए निकल गए।

सपा के मुख्‍य सचेतक मनोज पांडेय का इस्तीफा, अखिलेश यादव को भेजा पत्र

मनोज पांडे ने सीएम योगी से की मुलाकात

भाजपा सूत्रों के अनुसार, मनोज पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ पूजा पाल मौजूद थीं। मनोज पांडे ने सदन में पहुंचने से पहले मंत्री दयाशंकर सिंह के घर गए। वहां उनसे मुलाकात की। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मनोज पांडेय जल्द बीजेपी के साथ नजर आ सकते हैं। 20 फरवरी यानी 7 दिन पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी सपा से इस्तीफा दे चुके हैं।