भाजपा में शामिल हुए सपा विधायक मनोज पांडेय, अमित शाह ने दिलाई सदस्‍यता

अमेठी: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है। ऐसे में नेताओं के दल-बदल का सिलासिला भी जारी है। समाजवादी पार्टी के रायबरेली ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने शुक्रवार (17 मई) को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। आज आधिकारिक रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें विशेष रैली में पार्टी ज्‍वॉइन कराई।

मनोज पांडे को भाजपा में शामिल करने के लिए अमित शाह आज विशेष रूप से रायबरेली और अमेठी क्षेत्र में आए। जनसभा को संबोधित करने से पहले ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। सपा नेता मनोज कुमार पांडेय को विधानसभा चुनाव में हराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन मनोज पांडेय ने जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया कि जनता के बीच उनकी पकड़ कितनी मजबूत है।

भाजपा में शामिल हुए सपा विधायक मनोज पांडेय, अमित शाह ने दिलाई सदस्‍यता

मनोज पांडेय ने राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग और मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देकर सपा से दूरी बनाई। दो माह बाद 12 मई को चुनाव प्रचार के लिए जिले में आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डॉ. मनोज पांडेय के घर पहुंचे और लंच किया भी किया था। आज आधिकारिक रूप से वह भाजपा में शामिल हो गए हैं।