शिक्षक संघ की बैठक में आंदोलन को लेकर बनी रणनीति

पुरानी पेंशन को लेकर होने वाले हड़ताल का छाया रहा मुद्दा

बस्ती: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के विकास खंड बनकटी इकाई के अध्यक्ष अभय सिंह यादव एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दुर्गेश राव के संयुक्त अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य बिंदु पुरानी पेंशन को लेकर आगामी माह में होने वाला हड़ताल का मुद्दा छाया रहा है। अभय सिंह यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हर आंदोलन को तैयार रहें।

लोकसभा चुनाव 2024 में विकलांग एवं गंभीर बीमार शिक्षकों, मार्च 2024 में सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों एवं प्रसूति अवकाश पर चल रही शिक्षिकाओं का चुनाव में ड्यूटी न लगाए जाने पर की मांग करते हुए सदस्यता अभियान चलाए जाने सहित शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। संरक्षक रामचंद्र शुक्ल ने सांगठनिक विस्तार करते हुये नवीन कुमार, दिग्विजय नाथ यादव, सौरभ कुमार, तिवारी तथा दीपक कुमार दीपक चौरसिया को संघ के उपाध्यक्ष पद पर नामित करने का प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया गया।