हमारे लिए छात्र हित सर्वोपरि, जल्‍द होगा UGC-NET की नई तारीख का ऐलान: शिक्षा मंत्रालय

नई दिल्‍ली: देश में मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नीट यूजी परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है। इसे रद्द किए जाने की मांग उठ रही है। इस बीच नीट एग्जाम करवाने वाली एजेंसी ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ (एनटीए) ने यूजीसी-नेट एग्जाम को रद्द कर दिया है।

अब शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूजीसी-नेट परीक्षा की नई तारीख का जल्द ऐलान किया जाएगा। इस पेपर में भी गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। शिक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार (20 जून) को पेपर लीक और यूजीसी-नेट परीक्षा के कैंसिलेशन को लेकर प्रेस वार्ता की गई। इसमें मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा कि यूजीसी-नेट की परीक्षा दोबारा करवाई जाएगी। हमारे लिए छात्र हित सर्वोपरि है।

सीबीआई करेगी मामले की जांच

संयुक्‍त सचिव गोविंद जायसवाल ने आगे कहा कि इस साल यूजीसी-नेट एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या 9 लाख थी। मंत्रालय ने देखा कि परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना है। मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। वह यूजीसी-नेट केस में जांच करने वाली है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।