स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला लगातार जारी है। ग्रुप स्टेज में तीन मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने सुपर-8 में अफगानिस्तान को हराया। अब भारत का सामना शनिवार (22 जून) को बांग्लादेश से है। टीम इंडिया को सुपर-8 में हर हाल में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहना जरूरी है।
अगर भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो 27 जून को होने वाले सेमीफाइनल में रोहित शर्मा एंड कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सुपर-8 में एक ग्रुप में चार टीमें हैं और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। वहीं, सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल में खेलेगी। दोनों सेमीफाइनल 27 जून को ही खेले जाने हैं। पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद में और दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में खेला जाएगा।
बारिश की स्थिति में भी होगा फायदा
दरअसल, आईसीसी के बनाए गए प्लेइंग-11 कंडीशन के हिसाब से टीम इंडिया सुपर-8 में अपने ग्रुप अगर सभी मैच जीतकर शीर्ष पर भी रहती है तो उसे दूसरा ही सेमीफाइनल यानी गुयाना में ही खेलना होगा। आईसीसी ने यह तय किया था कि टीम इंडिया गुयाना में दूसरा सेमीफाइनल ही खेलेगी। हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है। अगर भारत अपने सभी मैच जीतती है और ग्रुप में शीर्ष पर रहती है तो उसे सेमीफाइनल में बारिश की स्थिति में फायदा होगा।
आईसीसी ने त्रिनिदाद में पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे तो रखा है, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल यानी गुयाना वाले सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। अगर 27 जून को पहले सेमीफाइनल में बारिश होती है तो यह मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा। हालांकि, अगर गुयाना में बारिश होती है और मैच बारिश से धुलता है तो उसके लिए फैसला सुपर-8 में टीमों की स्थिति से होगा।
गुयाना में होगा दूसरा सेमीफाइनल
सेमीफाइनल में सुपर-8 ग्रुप-1 यानी भारत के ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का सामना दूसरे ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं, ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना ग्रुप-2 में शीर्ष पर रहने वाली टीम से होगा। अगर भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहती है तो भी गुयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी, जो भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा।
हालांकि, गुयाना में 27 जून को भारी बारिश की चेतावनी है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, उस दिन गुयाना में 75 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं, 90 प्रतिशत यानी लगभग पूरे दिन आसमान बादलों से घिरा रहेगा। ऐसे में मैच के धुलने की भी संभावना है। अगर ऐसा होता है तो सुपर-8 में टीमों की स्थिति महत्वपूर्ण होगी। अगर भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहती है तो बारिश की वजह से मैच धुलने पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं होने की वजह से अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।
टीम इंडिया के लिए सभी मैच जीतना जरूरी
अगर टीम इंडिया सुपर-8 के ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहती है और उसका सामना ग्रुप-2 की शीर्ष टीम से होता है तो फिर ग्रुप-2 की शीर्ष टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। यही वजह है कि टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश और फिर 24 जून को ऑस्ट्रेलिया को हराना महत्वपूर्ण हो गया है। यह दोनों मैच जीतने पर टीम इंडिया शीर्ष पर होगी और उसका सामना ग्रुप-2 की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। फिर बारिश से सेमीफाइनल मैच धुलने पर टीम इंडिया को कोई खतरा नहीं होगा।