टी-20 विश्‍व कप: पाकिस्‍तान के खिलाफ बुमराह की शानदार गेंदबाजी, दो दिग्‍गजों ने बताया सफलता का राज

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के चलते ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। उन्‍होंने इस मैच में चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे। बूम बूम की बॉलिंग ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। जसप्रीत ने इस दौरान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनिस और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन ने बुमराह के प्रदर्शन की सराहना की है।

जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया है। बुमराह पिछले साल हुए वनडे विश्व कप और आईपीएल 2024 में भी प्रभाव छोड़ने में सफल रहे थे। उन्होंने टी-20 विश्व कप में भी इस फॉर्म को जारी रखा है। बल्लेबाज को बुमराह के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

जसप्रीत बुमराह के कायल हुए वकार यूनिस

जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह पाकिस्तानी बल्लेबाजी आक्रमण को लड़खड़ाया उससे वकार यूनिस काफी प्रभावित हुए। उन्होंने एक स्पोर्ट्स चैनल पर कहा कि जसप्रीत बुमराह शानदार हैं। जिस तरह वह गेंदबाजी करते हैं, आप उनकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। बुमराह काफी स्मार्ट हैं, उन्हें पता है कि क्या करना है और वह परिस्थितियों को जल्द ही समझ लेते हैं। मैंने उन्हें पहली बार नहीं देखा है, ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ उन्हें पता है कि ऐसी पिचों पर क्या करना है। लेकिन, रविवार को उन्होंने शीर्ष स्तर की गेंदबाजी की। बुमराह को नई गेंद नहीं दी गई थी और उन्हें तीसरे ओवर में लाया गया था और उन्होंने बाबर का विकेट लिया।

वकार ने कहा कि बुमराह ने विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों पर ऐसा डर पैदा कर दिया है कि वे उनकी खराब गेंद पर भी देर से प्रतिक्रिया देते हैं। उन्होंने कहा, बुमराह ने एक तरह से स्टेन की तरह का डर पैदा कर दिया है। अगर वह खराब गेंद भी करते हैं तो बल्लेबाज चिंता में पड़ जाता है कि कहीं वो अपने विकेट न गंवा दे। मैं हमेशा उनकी सराहना करता हूं और मुझे लगता है कि बुमराह मौजूदा समय में सीमित ओवर्स में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।

जसप्रीत बुमराह की लैंग्थ सफलता का राज: डेल स्‍टेन

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि लैंग्थ में ढलना जसप्रीत बुमराह की सफलता का राज है। स्टेन के मुताबिक, परिस्थितियों को पढ़ने की क्षमता उन्हें लैंग्थ समझने में मदद करती है और इसलिए उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना किसी के लिए भी मुश्किल का काम होता है। स्टेन ने कहा, मेरे ख्याल से उनकी सबसे बड़ी प्रतिभा अपनी लैंग्थ में ढलना है। उन्हें कभी अपनी लाइन से परेशानी नहीं हुई है। अगर वह वाइड यार्कर या सीधे यॉर्कर डालते हैं तो कोई परेशानी नहीं होती। जब आप भारत में होते हो तो आप अपनी लैंग्थ बदलना चाहते हो, लेकिन बुमराह वहां भी अपनी लैंग्थ पर अच्छी तरह ढल जाते हैं।