शाहदाना वली का सालाना उर्स पाक 16 अक्टूबर को परचम कुशाई से होगा शुरू
शाहदाना वली के उर्स को लेकर दरगाह परिसर में उर्स का पोस्टर जारी किया गया। कार्यक्रम के संबंध में दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खा नूरी बब्बू मिया ने बताया सरकार शाहदाना वली का सालाना उर्स से पाक 16 अक्टूबर को परचम कुशाई से शुरू होगा।