मौलाना तौक़ीर रज़ा खान की तरफ से सरकार निजामुद्दीन औलिया की बारगाह में पेश हुई चादर
दिल्ली स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत निजामुद्दीन औलिया साहब का 720वां उर्स मनाया जा रहा है, जिसमें शुक्रवार को उर्स की रस्म अदा की गयी। उर्स पाक के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी परम्परागत तरीके से नबीरे आला हज़रत क़ायदे मिल्लत...