PM मोदी-बाइडेन टोस्ट का पुराना वीडियो हुआ वायरल, कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया
उन्होंने ट्वीट किया, "कैसा कलयुग मनुष्य के सर पर नाच रहा है जो पशुओं के मास या रक्त का आहार नहीं करता, जो कभी धुम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता.ऐसे भले मनुष्य को नीचा दिखाया जा रहा है कि उसे पैग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता।