चेन्नई: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (10 अप्रैल) को तमिलनाडु के दौरे पर हैं। यहां वेल्लोर में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डीएमके के पास करप्शन का कॉपीराइट है। पूरी फैमिली मिलकर तमिलनाडु को लूटने का काम कर रही है। पार्टी एक फैमिली की कंपनी बन गई है और इन्होंने एंटी-तमिल कल्चर को भी बढ़ावा दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डीएमके तमिलनाडु को पुरानी सोच में फंसा कर रखना चाहती है। डीएमके की फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से यहां के यूथ को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। इस पार्टी में आगे बढ़ने के लिए 3 क्राइटेरिया हैं, पहला- फैमिली पॉलिटिक्स, दूसरा- करप्शन और तीसरा एंटी तमिल कल्चर।
भारत की इकोनॉमी 2014 के पहले बहुत खराब थी
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के पहले भारत को हमारी इकॉनॉमी बहुत कमजोर थी। देश में केवल स्कैम की खबरें आती थीं। भारत के बारे में बहुत बुरा कहा जाता था। भारत की इकोनॉमी कभी भी फेल हो सकती थी, लेकिन अब वही भारत दुनिया की बड़ी शक्ति के रूप में उभरा है। इसमें तमिलनाडु की बड़ी भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार वेल्लोर के लोगों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। वेल्लोर का एयरपोर्ट जल्द ही पूरा हो जाएगा। इससे वेल्लोर एयर कन्कटेविटी के मैप में आजाएगा। 2014 के बाद से यहां रेलवे का भी विकास हुआ है। स्टेशनों की संख्या के साथ रेलों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
पूरे राज्य में चल रहा है लूट का खेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी खुलासा हुआ है कि सैंड स्मगलर्स ने 2 साल में राज्य का 4600 करोड़ रुपए का लॉस किया है। पूरे राज्य में लूट का खेल चल रहा है। हम केंद्र सरकार से राज्य के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए भेजते हैं। ये पैसा डीएमके के करप्शन के भेंट चढ़ जाता है। डीएमके ने राज्य के भविष्य और छोटे बच्चों को नहीं छोड़ा। स्कूल में भी ड्रग्स कारोबारी हैं। एनसीबी ने जिस ड्रग लॉर्ड को गिरफ्तार किया है, उसके संबंध स्टालिन फैमिली से हैं। इन चुनाव में तमिलनाडु की जनता डीएमके के पापों का हिसाब करेगी।