बस्ती: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में शनिवार को जनपद के सभी विकासखण्डों से शिक्षकों ने शैक्षिक डिजिटल कंटेंट विकास प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें बस्ती सदर की शिक्षिका अनुसरना सिंह प्रथम, कप्तानगंज के हरेंद्र यादव द्वितीय तथा रामनगर की शिक्षिका निहारिका सिंह और परशुरामपुर के शिक्षक अनूप द्विवेदी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों के साथ ही सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने अपने उद्बोधन में उत्कृष्ट शैक्षिक कंटेंट के माध्यम से बच्चों के शैक्षिक विकास को नया आयाम प्रदान करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट शैक्षिक कंटेंट बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। नोडल प्रवक्ता वर्षा पटेल ने बताया कि डायट स्तर पर उत्कृष्ट शैक्षिक वीडियो का एक पूल तैयार किया जा रहा है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रवक्ता डॉ रविनाथ त्रिपाठी, अलीउद्दीन खान, सरिता चौधरी शामिल रहे।