प्रयागराज: प्रयागराज की सड़कों पर बुलेट में माडिफाइड साइलेंसर लगाकर गोली की तड़ तड़ाहट जैसी आवाजें निकालकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों को नही है कानून का डर। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाई जाती है और मौके पर कुछ गाड़ियां भी पकड़ी जाती हैं, जिससे पुलिस द्वारा चालान कर दिया जाता हैं और कागज पूर्ण ना होने पर वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जाती है। लेकिन इन सब चीजों के बावजूद भी लोगों में पुलिस का नहीं है डर, इन दिनों शहर के सबसे पॉश इलाके करैली, अटाला, रोशनबाग चकिया जैसे इलाकों में गोली व पटाखों जैसी आवाज निकालने वाले रॉयल एनफील्ड की बुलेट अन्य इलाकों में भी सड़कों पर फर्राटे मार रही है। बुलेट को चलाने वाले युवक यातायात नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं। ऐसा करना वाहन अधिनियम के तहत कानूनन अपराध है। इसके लिए आर्थिक जुर्माने के साथ ही साथ कारावास का भी प्रावधान है।