भदोही: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार-प्रसार के मद्देनजर शनिवार (4 मई) को भदोही जिले में जनसभा में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 2024 की लड़ाई मंदिर बनाने और कारसेवकों पर गोली चलाने वालों के बीच है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा को छोड़कर सपा, तृणमूल और कांग्रेस जैसी पार्टियां परिवारवाद से ग्रसित हैं। कांग्रेस के राज्य में आतंकियों को बिरयानी खिलाया जाता था और आज पुलवामा अटैक करने वाले आतंकियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक कर सरकार ने आतंक का मुंह तोड़ जवाब दिया है। यह सब आपके वोट की बदौलत हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने का काम कर रही है। एनडीए की सरकार में आज दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।