सीईटी-ए और आईएमएस-ए में होगी SRMS आमोद क्रिकेट कप की फाइनल जंग

सीईटी-ए ने सीईटीआर को दो विकेट से तो आईएमएस-ए ने पैरामेडिकल को 61 रन से हराया

बरेलीः एसआरएमएस आमोद क्रिकेट कप 2024 के चौथे दिन सोमवार को श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग के क्रिकेट स्टेडियम में दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए। इसमें सीईटी-ए ने सीईटीआर को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि आईएमएस-ए ने पैरामेडिकल को 61 रन से हराकर फाइनल में स्थान बनाया।
सीईटी-ए के लिए 46 रन बनाने के साथ 2 महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले उमंग को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल में आईएमएस-ए के कप्तान रेहान अली को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने 29 गेंदों पर 44 रन बनाने के साथ ही एक विकेट भी हासिल किया। मंगलवार सुबह दस बजे सीईटी-ए और आईएमएस-ए की टीमों के बीच आमोद कप का फाइनल मुकाबला होगा।

उमंग को चुना गया मैन ऑफ़ द मैच

एसआरएमएस आमोद क्रिकेट कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में सीईटी-ए के कप्तान विश्वजीत ने टास जीत कर सीईटीआर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सीईटीआर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जिसमें अमन वर्मा ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली। अमन के बाद सीईटीआर के लिए सबसे ज्यादा 29 रन अतिरिक्त के रूप हासिल हुए। सरताज ने एक छक्के की मदद से 14 रन संक्षिप्त पारी खेली। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा। जीत के लिए 117 रन का पीछा करना सीईटी-ए के लिए भी आसान नहीं रहा। दूसरे ओवर में ही इसके तीन बल्लेबाज 6 रन पर पैवेलियन लौट गए। कप्तान विश्वजीत ने संभल कर खेलने की कोशिश की लेकिन 13 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। एक तरफ गिरते विकेट के बीच अपनी टीम के लिए उमंग दीवार की तरह खड़े हुए और उन्होंने सीईटी-ए को अंतिम ओवर में जीत दिलाकर फाइइनल में पहुंचा दिया। उमंग को ही मैन आफ द मैच चुना गया।

दूसरा सेमीफाइनल मैच आईएमएस-ए और पैरामेडिकल (आईपीएस) की टीम के बीच हुआ। इसमें आईएमएस-ए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सभी विकेट खोकर 124 रन बनाए। इसमें कप्तान रेहान अली (44 रन, 29 गेंद, 8 चौके) और डा.फैज (20 रन, 12 गेंद, 1 चौका) ने उल्लेखनीय पारी खेली। इन दोनों को छोड़ कर तीसरा कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचा। जीत के लिए 125 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए तेजी से खेलने और सेमीफाइनल के दवाब में पैरामेडिकल की टीम बिखर गई। टीम के 5 रन के स्कोर पर 5 बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। जबकि पूरी टीम ने 12.4 ओवर में 63 रन आईएमएस-ए के गेंदबाजों के घुटने टेक दिए। आईएमएस-ए ने 61 रन से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। आईएमएस-ए के कप्तान रेहान अली मैन आफ द मैच बने। डा.रेहान ने 29 गेंदों पर 44 रन बनाने के साथ ही एक विकेट भी हासिल किया।

2 अप्रैल 2024 को फाइनल मैच

फाइनल जंगः एसआरएमएस आमोद क्रिकेट कप में मंगलवार सुबह 10.00 बजे सीईटी-ए और आईएमएस-ए में होगी फाइनल जंग।