एंटरटेनमेंट डेस्क: साउथ सुपरस्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में बॉबी देओल का खूंखार रूप देखने को मिलेगा, जिसका बॉबी के फैंस को भी इंतजार था। साउथ की बड़ी फिल्मों में एक ‘कंगुवा’ भी है और अब मेकर्स इसकी रिलीज डेट एक फेस्टिवल में रखे हैं। फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।
स्टूडियो ग्रीन 2 के ऑफिशियल X हैंडल पर फिल्म कंगुवा की रिलीज डेट का ऐलान किया है। इसी प्रोडक्शन में फिल्म का निर्माण हुआ है। इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया, ‘वीर योद्धा का स्वागत करने के लिए तैयार हो जाओ….हमारा कंगुवा 10 अक्टूबर 2024 दशहरा पर आ रहा है।’
Ready yourselves to welcome the Warrior King 👑
Our #Kanguva is set to conquer your hearts and screens from October 10, 2024 🗡️🏹#KanguvaFromOct10 🦅@Suriya_offl @DishPatani @thedeol @directorsiva @ThisIsDSP #StudioGreen @GnanavelrajaKe @vetrivisuals @supremesundar… pic.twitter.com/tyLEmftbZl
— Studio Green (@StudioGreen2) June 27, 2024
फिल्म ‘कंगुवा’ 10 अक्टूबर को होगी रिलीज
फिल्म कंगुवा 10 अक्टूबर, 2024 को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज होगी। इसी दिन आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ भी सिनेमाघरों में आ रही है। इन दोनों फिल्मों का क्लैश एक ही दिन होना है, हालांकि दोनों फिल्मों का थीम अलग है। साउथ डायरेक्टर सिवा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘कंगुवा’ का बजट 300 करोड़ रुपये बताया गया है। फिल्म में लीड एक्टर सूर्या हैं, लीड विलेन बॉबी देओल हैं और लीड एक्ट्रेस दिशा पटानी हैं। इनके अलावा इस फिल्म में आरश शाह, रेडिन किंगस्ले, योगी बाबू, नटरंजन सुब्रमण्यम, कोवाई सरला, रवि रघुवेंद्र और जगपति बाबू जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।