बीजेपी के सत्ता से बेदखल होने तक संविधान पर खतरा बरकरार: अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav On BJP: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि जब तक बीजेपी केंद्र की सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, संविधान पर खतरा बरकरार रहेगा. अखिलेश ने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में जोरदार प्रदर्शन के बाद अब 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा कार्यकर्ता बीजेपी का सफाया करेंगे.

अखिलेश यादव ने सपा राज्य मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मंगलवार को कहा, ”केन्द्र की सत्ता से बीजेपी जब तक बेदखल नहीं होगी, तब तक भारत के संविधान पर खतरा बना रहेगा.” उन्होंने कहा, ”केंद्र में बीजेपी सरकार के रहते, न आरक्षण के प्रावधान बचेंगे और न ही सामाजिक न्याय मिलेगा. किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी. नौजवानों की बेरोजगारी बनी रहेगी.”

अखिलेश यादव ने अयोध्या का किया जिक्र

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, ”लोकसभा चुनावों में जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया है. अब बीजेपीई एक-दूसरे को कोस रहे हैं.” अखिलेश यादव ने फैजाबाद अयोध्या लोकसभा सीट पर सपा की तरफ से बीजेपी को हराये जाने का जिक्र करते हुए कहा, ”अयोध्या के चुनाव नतीजे ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी है. अयोध्या की जनता के इस निर्णय से सारे देश का सम्मान बढ़ा है. अयोध्या को लेकर बीजेपी नेताओं को नींद नहीं आ रही है. बीजेपी को अपनी करनी भोगनी पड़ रही है.”

‘सपा कार्यकर्ता बीजेपी को हराने का काम करेंगे’

सपा प्रमुख ने दावा किया कि हालिया लोकसभा चुनाव में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिल अलायंस (इंडिया) की जीत के बाद अब 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी का सफाया करेंगे. यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले उपचुनाव में भी सपा कार्यकर्ता बीजेपी को हराने का काम करेंगे.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने अयोध्या में पहले भी विकास कार्य किए थे. फिर समाजवादी सरकार बनने पर अयोध्या को विश्व स्तर का श्रेष्ठ नगर बनाएंगे. वैसे भी, सपा की पिछली सरकार ने जो काम किए वे टिकाऊ है और आज भी वैसे ही दिख रहे हैं.