धूमधाम से निकाली गई पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा

रामदरबार की झांकियों संग निकाली गई अक्षत कलश रथयात्रा

डुमरियागंज: अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह लेकर अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत निमंत्रण के रूप में घर-घर पहुंचाने से पहले शुक्रवार को डुमरियागंज में भव्य रथ व शोभा यात्रा निकाली गई। बैदोला चौराहा से रामलीला प्रांगण परिसर तक पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई। काफी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों व युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। श्रीराम भक्त जय श्रीराम लिखे ध्वजा लेकर जयकारे लगाते हुए इस शोभा यात्रा में शामिल रहे।

इस दौरान पूरा क्षेत्र श्रीराम के उद्घोषों से गूंजता रहा। बैदौला चौराहा पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पूजित अक्षतों का विधि-विधान के साथ पूजन किया। झांकी में प्रभु श्रीराम का जगह जगह लोगों पुष्प वर्षा व आरतीकर स्वागत किया। यात्रा के विश्व हिंदू परिषद, भाजपा व समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग इस यात्रा में शामिल रहे। 51 पोरोहित पूजित अक्षतों को लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुए। श्रीराम भक्तों द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा जहां से निकली वहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। बच्चों, युवाओं महिलाओं, बुजुर्गों ने भी बढ़चढ़ कर इस यात्रा में शामिल होकर जय श्रीराम के नारे लगाए। कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने 51 पुरोहितों को शाल, अंगोछा व दक्षिणा देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में भगवान श्रीराम की आराधना-पूजन करें।