लखनऊ में बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी के घर चोरी, जानिए कहां का है मामला

BJP News: बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के बड़े भाई हिमांशु त्रिवेदी के घर चोरी का मामला सामने आया है. बता दें कि उनका आवास लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 21 में स्थिति है. सुधांशु त्रिवेदी के बड़े भाई का यह निजी आवास गाजीपुर रिंग रोड चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है.

जांट में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, हिमांशु त्रिवेदी का आवास कई महीनों से बंद था. उनका पूरा परिवार इंदिरा नगर से गोमती नगर में शिफ्ट कर गया था. चोरी के इस मामले को गाजीपुर थाने में दर्ज कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही डीसीपी (नार्थ) डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस की पूरी टीम सीसीटीवी की फुटेज को खंगालने में जुटी है. मामले की जांच में पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है.

सुधांशु त्रिवेदी कौन हैं?

सुधांशु त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में एक हैं. वह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. इसके अलावा वे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. सुधांशु त्रिवेदी राजनीति में आने से पहले प्रोफेसर भी रह चुके हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने ऐ.पी.जे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज, लखनऊ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की उपाधि हासिल की है.