Amit Shah Edited Video: दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह का एक कथित फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में FIR दर्ज की है. वायरल वीडियो से छेड़छाड़ करने के बाद इसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल किया गया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आईटी एक्ट और आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
वीडियो में आरक्षण खत्म करने का जिक्र
वायरल किए जा रहे वीडियो में अमित शाह को एससी /एसटी या ओबीसी के लिए आरक्षण खत्म करने की बात कहते हुए दिखाया गया है. जिसपर बीजेपी का कहना है कि गृह मंत्री ने ये कभी नहीं कहा कि आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा, बल्कि उन्होंने ये कहा था कि सरकार बनने के बाद मुसलमानों को असंवैधानिक तरीके से दिए जा रहे आरक्षण को हटा दिया जाएगा. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि पूरे देश में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
बीजेपी के साथ ही गृह मंत्रालय ने भी दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 153/153A/465/469/171G और IT एक्ट की धारा 66C के तहत केस दर्ज किया है. इसके अलावा पुलिस ने गृह मंत्री के एडिडेट वीडियो को लेकर एक्स और फेसबुक को पत्र भी लिखा है.
झारखंड कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि रविवार (28 अप्रैल) को झारखंड कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें लिखा था कि अमित शाह का चुनावी भाषण वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी की सरकार तीसरी बार बनती है तो SC/ST का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा.